RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत समलू का पक्का मकान बनने का सपना हुआ साकार

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 23 सितम्बर 2024/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत विकासखण्ड छिंदगढ़ के ग्राम पंचायत बोकडाओडार (कुकानार) निवासी समलू का वर्षों पुराना पक्का घर बनाने का सपना आखिरकार पूरा हुआ। पहले वे अपने परिवार के साथ एक कच्ची छत और दीवारों वाले झोपड़ी में रहते थे, जहां हर बारिश में छत से पानी टपकता और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।आर्थिक रूप से कमजोर समलू के लिए पक्का मकान बनाना संभव नहीं था। लेकिन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली स्वीकृति ने उनके लिए यह सपना हकीकत में बदल दिया। योजना के तहत उन्हें मजदूरी का भुगतान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से किया गया, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण हुआ और दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत उन्हें बिजली का एकल कनेक्शन भी प्राप्त हुआ। समलू ने अपने नए पक्के मकान में प्रवेश करते हुए खुशी व्यक्त की और सरकार व प्रशासन का आभार जताया।
समलू ने कहा कि यह पक्का घर उनके और उनके परिवार के जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है। अब उन्हें बारिश के मौसम में छत से पानी टपकने और अन्य समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने शौचालय से उनके परिवार को स्वच्छता और सुविधा मिली है, और बिजली कनेक्शन से उनका जीवन और अधिक सरल हो गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जैसी योजनाएं गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही हैं, जो अपने सपनों का घर बनाने में सक्षम हो पा रहे हैं। समलू का परिवार अब एक सुरक्षित, सुविधाजनक और सम्मानजनक जीवन जीने की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि यह योजना समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा है।
सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने बताया कि कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक जिले में 92% से अधिक आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है। वर्ष 2024-25 के लिए जिले में कुल 13,095 नए आवास स्वीकृत किए जाने का लक्ष्य है, जिसमें से 5,490 आवासों की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है और शेष आवासों की स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में 2589 हितग्राहियों को, प्रथम किश्त जारी हो गया है।  योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस योजना को तेजी से क्रियान्वित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवास सुविधाएं मिल रही हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!