सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार मामले का विवरण इस प्रकार है कि अपराध क्रमांक 148/2024 धारा 179 बी.एन.एस. में आरोपी राजेश सोरी को 01 लाख 05 हजार रूपये के नकली नोट के मामले में गिरफ्तार पूर्व में जेल भेजा गया है। मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा नकली नोट के अन्य अयात निर्यात व परिवहन के अन्य आरोपी की पता साजी सुराग लगाई जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 01.11.2024 को मुखवीर के सूचना पर तल्काल फरसगांव पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये आरोपी प्रेमानंद सरकार उर्फ मोना मण्डल पिता निरापद सरकार उम्र 44 वर्ष जाति नमोशुद्रो निवासी ट्राजिट कैंप रूद्रपुर वार्ड नम्बर01 थाना दाजिट कैंप जिला उधमसिंह नगर (उतराखण्ड) के कब्जे से पेश करने पर 500-500 रूपये के 09 नग नकली नोट कुल 04 हजार 500 रूपये जप्त किया गया। आरोपी द्वारा सप्लाई व उसके कब्जे से नकली नोट बरामद होने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से वैधानिक कार्यवाही करते हुये दिनांक 01.11.2024 के 20.45 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि, पिताबंर कठार, महिला प्र.आर. बीना मण्डावी, आरक्षक फरसुराम मरकाम, किरण नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।