सत्यानंद यादव
विश्रामपुरी बस्तर के माटी समाचार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) कोण्डागावं के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशेन्द्र पटेल के मार्ग दर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपतसिंह धनेश्री के प्रर्यवेक्षण में दिनाक 04.11.24 को प्रार्थी कृृष्ण कुमार जांगड़े पिता स्व0 सुनील जांगड़े जाति सतनामी उम्र 34 वर्ष, निवासी पलना राईस मिलपारा ने एक लिखित आवेदन थाना विश्रामपुरी में लाकर पेश किया कि घटना दिनांक 03-04.11.24 की दरम्यानी रात्री में आरोपी शंकर बांधे जो आहिता श्रीमति लक्ष्मी जांगड़े को पत्नि बनाकर दोनों पति पत्नि के रूप में ग्राम पलना राईस मिलपारा में रहते थे, कि आरोपी शंकर बांधे अपने पत्नि लक्ष्मी को अन्य व्यक्तियों से बात करने एंव अवैध संबंध होने की शंका करने की नियत से हमेशा वाद विवाद होता था उसी बात से नाराज होकर आरोपी के द्वारा घर में रखे मुर्गा/बकरा काटने के औजार से सिर एंव शरीर के अन्य भागों में दो-तीन बार हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला कर घटना कारित कर फरार हो गया आहिता को घायल अवस्था में किसी तरह विश्रामपुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेें लाकर भर्ती किया गया अभी आहिता अस्पताल में ईलाजरत है, कि प्राथी की लिखित आवेदन पर से थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रंमाक 68/2024 धारा 118(1),109 भा0द0वि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया,कायमी पश्चात् उक्त फरार आरोपी का लगातार उसके रहने एंव रूकने के संभावित स्थानों में औचक दबिश दिया गया दौरान कार्यवाही में आरोपी को विश्रामपुरी के काजूप्लाट के आस-पास घुमते पाये जाने की सूचना पर हमराह स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लिया गया पुछताछ में आरोपी शंकर बांधे ने आहिता लक्ष्मी जांगडे को धारदार हथियार में हत्या करने की नियत से मारना स्वीकार किया है कि उक्त आरोपी को दिनांक 05.11.24 को 10.00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल हेतु भेजा गया है,संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भुनेश्वर नाग थाना प्रभारी, सउनि रमेश निषाद,प्र0आर0 853 पूरन गावड़़े आर0 984 दयालू मरकाम,आर0 564 जगदीश नेताम,1009 गौतम मरकाम, म0आर0 2098 सकुन नेताम का सराहनीय योगदान रहा।