बीजापुर बस्तर के माटी
मंगलवार को जिला मुख्यालय बीजापुर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी भवन में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। महिला शक्ति, साहस और संकल्प की मिसाल रहीं स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी का नमन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि “भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी अद्वितीय नेतृत्व, अटल संकल्प और देशहित में किए गए असाधारण कार्यों ने भारत को एक नई पहचान दी। उनकी विरासत हर भारतीयों को प्रेरणा देती रहेगी और उनके योगदान को सदा सम्मानित किया जाएगा।”
वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष एवं जिला बीजापुर के पूर्व जिला मंडी अध्यक्ष स्वर्गीय श्री. बुधराम राना जी के पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, पार्षद प्रवीण डोंगरे, कविता यादव, जितेंद्र हेमला, साहिल तिग्गा, प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव मनोज अवलम, पुरुषोत्तम खत्री, रितेश दास, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रेंगा नागेश, इदरीश खान और श्यामू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बीजापुर में कांग्रेसियों ने मनाई भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती
कांग्रेसियों ने इंदिरा को याद कर उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision