RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

किसानों को ठगने वाली कम्पनी व विक्रेता क़े खिलाफ 25 को देंगे किसान धरना

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार– माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत रांधना क्षेत्र फरसगांव विश्रामपुरी ब्लॉक क़े किसानों को रांधना स्थित शंकर क़ृषि केंद्र संचालक रमापति पाठक द्वारा विगरबायोटेक कम्पनी की चंचल वेरायटी की धान बेचा गया जिसक़े बारे मे किसानों को कोई जानकारी नहीं थी संचालक द्वारा अच्छी क्वालिटी की धान है उपज अन्य धान से अच्छी होगी कहकर बेची गयी जिससे क्षेत्र क़े किसानों ने बढ़ चढ़ कर खरीदा और रोपा भी परन्तु धान मे बाली नहीं आने से किसान परेशान हो गए और शिकायत लेकर शंकर क़ृषि केंद्र क़े संचालक रमापति पाठक से मिले पाठक ने अपना हाँथ खिंच दिया कहा मेरी क्या गलती है बीज मेरे घर मे नहीं बना है आप लोग कम्पनी क़े खिलाफ शिकायत कर सकते हैं किसान एसडीएम से मिले डीएम से मिले विधायक से भी मिले क़ृषि विभाग से अधिकारीयों की टीम मौके पर जाकर जाँच भी की पता नहीं अब रिपोर्ट कहां अटक गयी किसानों को तो फ़सल बर्बादी क़े साथ साथ केसीसी की चिंता सता रहीं है क्योंकि किसान किसानी क़े लिए केसीसी लेते हैं और धान लेम्पस मे देकर उस लोन की राशि को अदा करते हैं पर यहां अब धान तो हुआ नहीं फिर लोन की राशि कहां से पटाएंगे। किसान लगातार तीन महीने से बीज दुकान संचालक,शासकीय कार्यालय, नेतागण क़े चक़्कर काट रहें हैं पर मिल रहा है तो सिर्फ आश्वासन।आखिर कब तक घूमना पड़ेगा की सवाल लेकर अब किसान उग्र होते नजर आ रहें हैं और शुक्रवार दोपहर को फरसगांव एसडीएम कार्यालय पहुंच सोमवार 25 नवंबर को फरसगांव हॉस्पिटल मैदान मे 500 से अधिक किसानों क़े साथ धरना देने संबंधी ज्ञापन दिए हैं। किसानों से बात करने पर कहा की अभी तो सिर्फ एक दिवसीय धरना दे रहें हैं मांग पुरी नहीं होने पर जल्द ही कोंडागांव कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे और तब भी मांग पुरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे। हमारी मांग सिर्फ यही है ठगे गए किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाये केसीसी की राशि माफ किया जाये शंकर क़ृषि केंद्र को सील कर संचालक रमापति पाठक क़े विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये व लायसेंस रद्द हो,बीज निर्माता कम्पनी विगरबायोटेक को प्रतिबंधित की जाये ताकि भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृति न हो और भी किसान ठगी क़े शिकार न हों। ज्ञापन सौंपने क़े दौरान माकड़ी विश्रामपुरी फरसगांव क्षेत्र क़े किसान मौजूद रहें।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!