सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपीया के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर वर्ष 2019 में कई लोगों से ठगी किया गया था जिसमें प्रार्थीया एवं पीड़ितों की रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध पंजीबद्ध किया गया जिसमें प्रार्थीया एवं इसके रिश्तेदारों से लगभग 21 लाख रुपए नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किया गया है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल थाना कोंडा गांव में अपराध क्रमांक 293/2024 धारा 420,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (IPS)के द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव कौशलेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना कोंडागांव के द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपीयों के संबंध में पता तलाश किया गया, आरोपी के मिलने पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें आरोपी ने पीड़िता के साथ ठगी करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपीया मेवा चोपड़ा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया। न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल में भेजा गया है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. सौरभ उपाध्याय, उप निरी गुलाब टंडन एवं थाना कोंडागांव टीम का विशेष योगदान रहा।