राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 02 दिसंबर 2024/ विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय कुम्हारराश सुकमा व बालिका पोटाकेबिन सुकमा के छात्र-छात्राओं के द्वारा एचआईवी एड्स की जागरूकता रैली निकाली गई। जिला चिकित्सालय से निकली रैली के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों से होकर जन सामान्य तक एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव व जागरूकता का सन्देश दिया गया। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमआर कश्यप व जिला एड्स अधिकारी डॉ. बारसे भीमाराम द्वारा रैली की अगुवाई की गई। कार्यक्रम में डॉ. अनामय बिड़वई, डॉ. स्वेता शर्मा, जयनारायण सिंह जिला टीबी एचआईवी समन्वयक, संतोष चौहान वरिष्ठ लैब पर्वेक्षक, कोशिल्या चंद्राकर जिला एस.टी.आई परामर्शदाता, राजेश सोलंकी जिला कार्यक्रम अधिकारी पीरामल स्वास्थ्य अमोल बोरकर , सागर तथा विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।