RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

महतारी वंदन योजना से संवर रही महिलाओं की जिन्दगीमैनपुर निवासी मधु पटेल योजना से मिले राशि का सब्जी की खेती में कर रही उपयोग

राजीव लोचन पंडा

गरियाबंद बस्तर के माटी समाचार सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संचालित महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना जिले की महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वर्पू भूमिका निभा रही है। प्रदेश में लागू की गई महतारी वंदन योजना से अनेक माताओं-बहनों को अब छोटी-मोटी जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत नहीं आती है। प्रति महीने एक हजार रूपये उनके बैंक खातों में पहुंच रही है। जिससे वह अपनी दैनिक उपयोगी सहित अन्य जरूरत की चीजों में खर्च कर पा रही है। इसी कड़ी में विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम मैनपुर खुर्द की लगभग 40 वर्षीय श्रीमती मधु पटेल महतारी वंदन से मिलने वाली राशि का उपयोग सब्जी उत्पादन में करके आजीविका संवर्धन का कार्य कर रही है। मधु पटेल सब्जी उत्पादक कृषक परिवार से है, वह सब्जी बेचकर अपना परिवार का भरण-पोषण करने में मदद करती है। कुछ समय पहले मधु पटेल को अपने घर की बाड़ी में विभिन्न किस्म की सब्जी बोने के लिए बीज की आवश्यकता आन पड़ी, हाथ तंग थे और महंगे बीज खरीदना मुनासिब न था। कई बार कुछ रूपए के लिए उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ता था। अब जबकि महतारी वंदन योजना से हर महीने खाते में 01 हजार रूपए समय पर मिल जाते हैं। जिससे वह विभिन्न सब्जियों का बीज खरीद लेती है और उससे सब्जी उत्पादन कर अतिरिक्त मुनाफा लेती है।


श्रीमती पटेल ने बताया कि विगत माह महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का आहरण किया है। इस राशि का उपयोग अपने घर के बाड़ी मे सब्जी उत्पादन मे लगायी है और सब्जी को मार्केट मे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रही है। श्रीमती मधु पटेल ने बताया कि हर महीने महतारी वंदन योजना के राशि का इंतजार रहता है। राशि समय पर खाते में आते ही उन्हें बहुत राहत मिलती है। यह राशि हमारे बड़े काम की होती है। उन्होंने महतारी वंदन योजना लागू किए जाने से ग्रामीण क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को बहुत लाभ पहुंचने की बात कही और इस योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के प्रति आभार भी प्रकट किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

संसद में गृह मंत्री अमित शाह की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर की गई आपत्तिजनक व तिरस्कारपूर्ण टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस ने निकाली अंबेडकर सम्मान रैली,गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!