राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 04 दिसंबर 2024/ नियद नेल्लानार योजना के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में माओवाद प्रभावित पंचायतों तक बुनियादी सुविधाएँ और जन कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। इस योजना के तहत कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में सुकमा जिले में सुरक्षा शिविरों के दायरे में स्थित गांवों में बुनियादी सुविधाएँ प्रदान किए जा रहे है। इसी क्रम में नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत चिन्हांकित संवेदनशील ग्राम केरलापेंदा तोकनपल्ली, लाखापाल में 29 नवंबर को कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप के अंतर्गत प्रशासन के सार्थक प्रयासों से गांव में ही ग्रामीणों को जाति, निवास और आमदनी प्रमाण पत्र बनाकर त्वरित प्रदान किया गया। उन्हें अपने गांव में ही विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है जिससे ग्रामीण उत्साहित हैं। कैम्प में विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।