सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार – प्रदेश मे बढ़ते नशे क़े कारोबार प्रतिदिन राजधानी सहित सम्पूर्ण प्रदेश मे बढ़ रहे चाकूबाजी क़े प्रकरणों मे वृद्धि क़े खिलाफ व महिलाओ क़े साथ हो रहे अत्याचार अनाचार पर अंकुश लगाने युवाओं को रोजगार क़े अवसर उपलब्ध कराने की मांग क़े साथ किसानों क़े धान खरीदी मे हो रही परेशानियों से जुडी बातों को कलेक्टर कोंडागांव क़े संज्ञान मे लाकर युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है,युवा कॉंग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष कपिलकांत नाग ने कहा जबसे प्रदेश मे भाजपा की सरकार आई है प्रदेश मे गुंडागर्दी चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जुआ सट्टा का कारोबार फल फूल रहा है छत्तीसगढ़ मे उड़ीसा क़े दारू को खपाने का मानो कम्पिटिशन चल रहा हो जैसा शराब गांव गांव मे बिक रहा है महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सरकार की लापरवाही साफ दिखती है। यहां पर जबसे भाजपा की सरकार बनी है सांय सांय महिला संबंधी प्रकरणों मे वृद्धि हो रही है,आंकड़ों की बात करें तो रजिस्टर्ड प्रकरण क़े आधार पर प्रतिदिन 2 घटनायें महिलाओ से संबंधित है ऐसी स्थिति मे महिला सुरक्षा की बात करने वालों क़े मुँह पर दही जमा हुआ है। किसानो का प्रदेश है छत्तीसगढ़ यहाँ किसानों को अपने ही धान को लेम्पसों मे बेचने मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्या यही है सुशासन क्या यही है मोदी की गारंटी क्या यही है अच्छे दिन अगर इसे सुशासन कहते हैं तो इससे अच्छा हमारे पुराने दिन ही थे।हम आज ज्ञापन क़े माध्यम से शासन प्रशासन से मांग करते हैं छत्तीसगढ़ की जनता को छलना बंद करें और घोषणा पत्र क़े अनुसार किसानों को 3100 रुपए एक मुश्त तत्काल जारी करें युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दें स्थानीय नौकरी दें अन्यथा किसान मजदूर युवाओं की आवाज को सड़क से सदन तक लेकर जायेंगे।ज्ञापन सौंपने क़े दौरान कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान युवा युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कपिल कांत नाग मंडल अध्यक्ष नंदू दीवान सरपंच जयलाल नाग सहित कॉंग्रेसी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।