RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

श्रम विभाग की योजनाओं से मृदंगो का परिवार हुआ ख़ुशहाल,मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना और मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का मिला लाभ

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार17 दिसंबर 2024/ सुकमा जिले के श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए श्रम विभाग के द्वारा आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा योजनागत राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जा रही है जिससे लोगों में शासन के प्रति भरोसा और विश्वास बढ़ा है। श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण में पंजीकृत गादीरास, सुकमा निवासी श्रमिक मृदंगो सरदार सपरिवार निवास करते हैं। परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उनका परिवार बहुत ग़रीब है। सरदार रोजी-मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। श्रम विभाग के द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं से वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। श्रम विभाग के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उनकी बेटी निवेदिता को 20 हज़ार रुपये और मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 4 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। इसी तरह उनके बेटे बंटी को भी नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत श्रम विभाग के द्वारा 2 हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। छत्तीसगढ़ सरकार से प्राप्त आर्थिक सहायता से निवेदिता बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही हैं तो वहीं उनका बेटा बंटी कक्षा 11वीं में पढ़ रहा है। बच्चों के पिता मृदंगो सरदार ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाए जा रहे इस जनकल्याणकारी योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजना से मुझे आर्थिक संबल मिला जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में आसानी हो रही है। बच्चों को पेन, कापी और अन्य स्टेशनरी सामान खरीदने में आसानी हो रही है।

बालिकाओं के लिए श्रम विभाग की योजना
विष्णु के सुशासन में श्रमिक हित में संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का उद्देश्य बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह योजना बेटियों की शिक्षा और भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतर प्रयास है।

श्रमिक कल्याण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजनाएं श्रमिक वर्ग के समग्र विकास की दिशा में मजबूत कदम हैं।

पारदर्शिता और सशक्तिकरण का मॉडल
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता डीबीटी के माध्यम से राशि का सीधा हस्तांतरण है। इससे हितग्राही को त्वरित लाभ मिलता है। छत्तीसगढ़ सरकार के इन संवेदनशील प्रयासों से श्रमिक वर्ग को नई उम्मीदें मिली हैं और यह राज्य के समावेशी विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!