सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 20 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के पहले चरण में जिले के जनपद पंचायत कोण्डागांव में 17 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। मतदान के पश्चात जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिला कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ व रिटर्निंग अधिकारी अविनाश भोई की उपस्थिति में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की गई। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में कोण्डागांव जनपद अंतर्गत हुए निर्वाचन की मतगणना में जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-09 से निर्वाचित सदस्य नंदलाल उर्फ नंद कुमार राठौर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से निर्वाचित सदस्य रीता शोरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से निर्वाचित सदस्य रामदई प्रेमसिंह नाग और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से निर्वाचित सदस्य यशोदा रामचंद्र कश्यप को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
