सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 20 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत दूसरे चरण में गुरूवार को जिले के फरसगांव और माकड़ी जनपद में मतदान संपन्न हुआ। कई मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में कतारबद्ध महिलाएं सहित सभी ग्रामीण मतदाता बहुत उत्साहित नजर आए। द्वितीय चरण के निर्वाचन का निरीक्षण करने के लिए आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के साथ जिले के माकड़ी और फरसगांव अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा किया और मतदान केद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने माकड़ी अंतर्गत ग्राम शामपुर, मारागांव, छोटे सलना, लुभा, कोकोड़ी, कोसार हरदुली, तारगांव, रांधना, नयापारा, बरकई, तथा फरसगांव अंतर्गत बोरगांव, लंजोड़ा और जैतपुरी के मतदान केंद्रों में पहुंचकर पीठासीन अधिकारियों से मतदाताओं की संख्या और मतदान की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्र में चिकित्सा विभाग की टीम से चर्चा करते हुए उपलब्ध दवाईयों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने इस दौरान मतदान कर्मियों से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए और कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण अंतर्गत जनपद पंचायत फरसगांव में 158 मतदान केंद्र हैं और मतदाता की संख्या 68287 है। इस दौरान 68 सरपंच, 372 पंच, 20 जनपद सदस्य और 02 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान हुआ। फरसगांव के कुल 73 सरपंच में से 05 निर्विरोध और कुल 878 पंच में से 506 निर्विरोध चुने गए हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत माकड़ी में 154 मतदान केंद्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 76160 है। इस दौरान 67 सरपंच, 415 पंच, 18 जनपद सदस्य और 02 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। माकड़ी के कुल 889 पंच में से 474 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।