यह प्रेस विज्ञप्ति बताती है कि बीजापुर जिले में 09 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें 23 लाख रुपये के इनामी 04 माओवादी भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी PLGA बटालियन, AOB डिवीजन, जगरगुंडा एरिया कमेटी, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो से जुड़े थे।

- आत्मसमर्पण का कारण: संगठन की विचारधारा से मोहभंग, आंतरिक कलह, विकास कार्यों से प्रभावित होना
- आत्मसमर्पण करने वालों में मिलिशिया सदस्य, जनताना सरकार सदस्य, सीएनएम उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर कार्यरत माओवादी शामिल
- आत्मसमर्पण करने वालों को पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप 25,000 रुपये दिए गए।
- 2024 में 189 माओवादियों का आत्मसमर्पण, 58 माओवादियों का मारा जाना और 503 माओवादियों की गिरफ्तारी हुई, जिससे संगठन कमजोर हो रहा है।
- 2025 में अब तक 40 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, 101 गिरफ्तार और 56 मारे जा चुके हैं।
बीजापुर पुलिस, डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, कोबरा बल और CRPF के संयुक्त प्रयासों से यह आत्मसमर्पण संभव हुआ। छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर माओवादी मुख्यधारा में लौट रहे हैं।