RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

जिले के हर व्यक्ति को फाइलेरिया की दवाई खिलाकर जड़ से किया जाएगा उन्मूलन

चंद्रभान यादव

जशपुर बस्तर के माटी समाचार कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में 27 फरवरी से 13 मार्च तक घर घर चलाया जा रहा है अभियान राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम 27 फरवरी से 13 मार्च तक फाइलेरिया का जड़ से उन्मूलन करने के लिए चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्कूल, कॉलेजों में जाकर फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवाइयां खिलाई जाएंगी। जिसमें आइवरमेक्टिन, एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोलियों को दिया जाएगा एवं युवाओं तथा बच्चों को अपने आस पास जागरूकता फैलाने हेतु जानकारियां दी जा रही। इसके तहत पहले प्रत्येक पारा टोला में जाकर बूथ कैंप लगाकर दवाओं का वितरण किया जाएगा। इसके बाद घर घर जाकर मितानिनों द्वारा बचे लोगों का सर्वे कराकर उन्हें दवाइयां दी जाएंगी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार फाइलेरिया – मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पीसीआई इंडियन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा -एक सामान्य जानकारी फाइलेरिया एक वेक्टर जनित बीमारी है जो संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। क्यूलेक्स मच्छर जमे हुए गंदे पानी में पैदा होते हैं। हाथीपांव एवं हाइड्रोसील इसके प्रमुख लक्षण हैं। इस बीमारी की गति काफी धीमी होती है जिसके कारण लोग इसके प्रति लापरवाह रहते हैं। फाइलेरिया बीमारी किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकता है मच्छर सभी को काटती है । संक्रमण होने के 6-7 वर्षों के बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं हाथीपांव का अंतिम चरण काफी भयंकर होता है जो व्यक्ति को अपंग बना देता है एवं इसका कोई ईलाज भी नहीं है। MDA/IDA क्या है। सामूहिक दवा सेवन के अंतर्गत DOT पद्धति यानि कि ट्रिपल ड्रग।इस अभियान में तीन तरह की फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी वो भी साल में बस एक बार हाथीपांव होगा साफ़,दवा सेवन के उपरांत आपको अपने शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देंगे . सिर दर्द ,बुखार ,उल्टी तो घबराए नहीं ये लक्षण शुभ संकेत है। कि अपने दवा सेवन किया और आपके शरीर में माइक्रोफाइलेरिया पाए गए हैं जिन पर दवा का असर हुआ है IVERMECTIN,DEC एवं ALBENDAZOLE दवा पूरी तरह से सुरक्षित है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!