RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

ग्राम पंचायत उसरी जोर में नव निर्वाचित सरपंच और पंचों ने ली शपथ, गांव के विकास का लिया संकल्प ।

उसरी जोर, छत्तीसगढ़: ग्राम पंचायत उसरी जोर में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के तहत नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण की। छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 90 के तहत सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत सचिव द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें रोशन लाल अवस्थी प्रमुख रूप से शामिल थे।

शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच निर्मला ध्रुव के साथ-साथ पंच पद पर निर्वाचित सरिता बाई, हरि सिंह, कुंवर सिंह यादव, टीकम सिंह, नागेश कुमार यादव, मालती बाई, अम्लादी भाटी, अनु छाया बाई और निर्मला बाई ने अपने पद की शपथ ली। गांव के वरिष्ठजनों ने सभी नवनिर्वाचित पंचों और सरपंच को मार्गदर्शन दिया और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की सीख दी।

गांव की जनता ने इस बार पंचायत चुनाव में बदलाव की लहर को अपनाते हुए अधिकांश पदों पर नए प्रत्याशियों को चुना है। यह निर्णय गांव में पहले सामने आए विभिन्न भ्रष्टाचार के मामलों को ध्यान में रखते हुए लिया गया। ग्रामीणों को उम्मीद है कि नई पंचायत टीम गांव की सड़क, बिजली, पानी, नाली और अन्य मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।

शपथ ग्रहण के बाद सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ग्राम के समृद्धि और उन्नति के लिए पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे अगले पांच वर्षों में उसरी जोर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

गांववासियों ने भी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में गांव का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित होगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!