RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण, MSME को मिलेगा नया आयाम: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

अमृत सिंह

रायपुर बस्तर के माटी समाचार , 4 मार्च यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत, समृद्ध भारत के सपने को साकार करने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) का सशक्तिकरण एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। स्टार्टअप्स के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। ऐसे में बैंकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। यह कहना है सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल का जो मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर रीजन द्वारा आयोजित मेगा MSME आउटरीच कैंप में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान लगभग 150 हितग्राहियों को पीएम मुद्रा, नारी शक्ति, यूनियन सपोर्ट एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ₹110 करोड़ से अधिक की राशि वितरित की गई।

इस अवसर पर रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा, “हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सहायता एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि छोटे और मध्यम उद्योगों के साथ ही पारंपरिक उद्योगों को मजबूती मिले और वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।”

उन्होंने बैंकों से पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का आह्वाहन किया।

कार्यक्रम में जीएम, स्ट्रेटजी वर्टिकल, सेंट्रल ऑफिस श्री राजीव कुमार झा, रीजनल हेड श्री अनुज कुमार सिंह समेत विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!