RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

तीन रमजान शरीफ विसाले सैयदना बीबी फातिमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की याद मेंRHS हुसैनी सेना छत्तीसगढ़ ने बड़े पैमाने पर बाटी महीने भर की राशन पैकेट किट

अमृत सिंह

रायपुर बस्तर के माटी समाचार जनाब राहिल रऊफि राष्ट्रीय अध्यक्ष हुसैनी सेना एवं डॉ. नेहाल खान प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. हुसैनी सेना के निर्देशानुसार रायपुर शहर ज़िला हुसैनी सेना ने रमजान की तीसरी तारीख, वीसाले सैयदना बीबी फातिमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की याद में बड़े पैमाने पर, दीनी मजहबी, नमाजी रोजदार जरूरतमंद परिवारों को तसदीक कर महीने भर के राशन पैकेट का वितरण किया।
आपको बता दे के तीन रमजान को सैयदना बीबी फातिमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की विसाल की तारीख है इसलिए इस दिन छत्तीसगढ़ हुसैनी सेना ने सैयदना हजरत बीबी फ़ातमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा की उनकी हयात जिंदगी की अहम किरदार से सिख और इबरत हासिल करते हुए बेवा, बेसहारा और जरूरतमंद नमाज़ी रोजेदार परिवार को महीने भर का राशन पैकेट बाटकर नेक काम करने की छोटी सी कोशिश की।
इस राशन किट पैकेट का नाम हजरत सैयदना बीबी फातिमा जहरा सलामुल्लाह अलैहा राशन किट रखा गया, जो कई जरूरतमंद नमाजी रोजेदार परिवारों को बांटा गया ।
इस राशन किट का वितरण जनाब नईम अशरफी साहब के सरपरस्ती में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रऊफि एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ नेहाल खान, शेख अमीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी नवेद अशरफ़, जफर इकबाल, एहतेशाम हुसैन एवं शेख हफीज, की उपस्थिति में आमिर कालू रायपुर जिला अध्यक्ष हुसैनी सेना के नेतृत्व में बांटा गया।
राशन पैकेट वितरण से पूर्व हजरत सैयदना बीबी फातिमा जहरा सलामुल्लाह अलैहा के नाम से फातिहा दी गई इसके बाद सेना के जांबाज सिपाहियों ने अलग-अलग मोहल्ले के जरूरतमंद रोजेदार परिवारों के घर ले जाकर राशन किट को जिम्मेदारीपूर्वक पहुंचाया।
इस राशन किट वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनाब नईम अशरफी, राहिल रऊफी, शेख अमीन, डॉ नेहाल खान, जनाब नवेद अशरफ, जफर इकबाल, एहतेशाम हुसैन,शेख हफीज़, निजाम कुरैशी साजिद कुरैशी, अजीम कुरैशी, रिजवान अहमद, शाहबाज खान, शेरू भाई, इत्यादि लोग उपस्थित थे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!