

गरियाबंद। बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। यह घटना गोहरापदर-उरमाल मार्ग पर सरगीगुड़ा गांव के पास देर रात लगभग 2 बजे हुई। गनीमत रही कि कार में सवार चारों लोग सुरक्षित बच गए।

मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग राजनांदगांव के निवासी थे और वे उरमाल की ओर जा रहे थे। अचानक कार का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे तालाब में गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में सहयोग किया। कार सवारों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
