अमृत सिंह
रायपुर बस्तर के माटी समाचार जय बुढ़ी मां गांडा महासभा द्वारा 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महासभा की महिला जिला अध्यक्ष रौशनी बाघ जी नेतृत्व में राजीव गांधी वार्ड क्र 13 में महिला सफाई कर्मियों को साड़ी श्री फल भेंट देकर सम्मान किया गया, इस सम्मान कार्यक्रम में अध्यक्ष रौशनी बाघ जी ने कहा की ये महिला सफाई कर्मी हम सबके स्वास्थ्य और शहर को स्वच्छ बनाए रखने का काम करते हैं ये कभी किसी को कुछ नहीं मांगते, पर हमें खुद आगे आके देना चाहिए , कुछ नहीं तो कम से कम सम्मान देना चाहिए, इस अंतराष्ट्रीय महीला दिवस पर सफाई कर्मियों का सम्मान कार्यक्रम मैं उपस्थित महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शंकर तांडी जी प्रदेश सचिव सागर तांडी, जिला अध्यक्ष राधे नायक, मीडिया प्रभारी श्याम सिक्का, युवा जिला अध्यक्ष जीतू सागर, संस्कृति प्रभारी संतोष चंदा (थापा), दीपक दीप, सोमेन चटर्जी, बल्लू भैया, विजय बाघ, महिला सदस्य प्रेमशिल निहाल, जयंती छुरा, आरती तांडी समस्त पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण उपस्थित थे