दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के 14 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को तड़के छापेमारी की। यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के तहत की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, ED की टीम ने रायपुर, दुर्ग और अन्य स्थानों पर स्थित बघेल परिवार के आवासों, व्यावसायिक परिसरों और अन्य ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान शुरू किया। छापेमारी के दौरान अहम दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और अन्य संभावित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

हालांकि, इस छापेमारी को लेकर अभी तक ED की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन हुआ है, जिसके बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस छापेमारी के राजनीतिक और कानूनी प्रभावों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।