RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

विश्व क्षय दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य को किया गया सम्मानित छत्तीसगढ़ राज्य को टीबी मुक्त पंचायत के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित

अमृत सिंह

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी बधाई

रायपुर बस्तर के माटी समाचार 25 मार्च 2025/विश्व क्षय दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन , नई दिल्ली में स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें भारत के सभी राज्यों से स्वास्थ्य सचिव , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक , राज्य क्षय अधिकारी , विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी , राज्य सलाहकार व विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार सम्मिलित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व रसायन और उर्वरक मंत्री श्री जे. पी. नड्डा ने की ।

टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत शासन द्वारा वर्ष 2023 में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की पहल की गई थी । जिसके तहत निर्धारित सूचकांको के आधार पर ग्राम पंचायतों का मूल्यांकन कर उन्हें टीबी मुक्त घोषित किया जा रहा है । उक्त अभियान के प्रारम्भ वर्ष में छत्तीसगढ़ के 2260 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित हुए थे । जबकि वर्ष 2024 में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 4102 हो गयी । जिस हेतु 50 लाख से अधिक जनसंख्या वाले बड़े राज्यों में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों का सर्वाधिक अनुपात प्राप्त करने वाली श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।

उक्त पुरस्कार श्री नड्डा जी के कर कमलों से छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री विजय दयाराम के ने प्राप्त किया ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा जी ने टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है ।

टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 07 दिसम्बर 2024 से पूरे प्रदेश में “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी द्वारा की गई थी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय जी द्वारा उद्योगों , कॉरपरेट , गैर शासकीय संगठनों व आमजनों से टीबी मरीजों के सहयोग हेतु उनकी सहभागिता हेतु आगे आने की अपील की थी। अपील पश्चात निक्षय मित्रों की संख्या बढ़कर 13422 हो गयी । इन निक्षय मित्रों के द्वारा अब तक 26039 टीबी मरीजो को पोषण आहार प्रदाय कर अतिरिक्त सहायता प्रदान किया जा रहा है।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य को भारत शासन द्वारा उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया ने 100 दिवसीय अभियान अंतर्गत खोजे गए सभी शंकाप्रद मरीजों को सूचीबद्ध करते हुए उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एक्स-रे व नाट जांच शीघ्र पूर्ण करने हेतु कहा है । जांच में पाए गए टीबी मरीजों का पंजीयन कर उनका उपचार प्रारम्भ कर उन्हें निक्षय पोषण योजना का लाभ दिलाये जाने के साथ उन्हें निक्षय मित्र द्वारा अतिरिक्त सहायता प्रदाय किये जाने हेतु भी कहा है ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!