राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 27 मार्च 2025/ जिले के नियद नेल्ला नार क्षेत्र में यातायात सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस पहल के तहत हक्कुम मेल बस सेवा अब माओवाद प्रभावित क्षेत्र पूवर्ती तक पहुंचने लगी है, जिससे वहां के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। खासकर स्थानीय व्यापारियो और जरूरतमंद मरीजों के लिए यह बस सेवा अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इस पहल से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
प्रशासन की पहल, ग्रामीणों को लाभ
जिले में हक्कुम बस सेवा का विस्तार कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में की गई। इससे ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे वे मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे और आवश्यक सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान होगी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् सुकमा के अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी यादव, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे ने बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पार्षदगण और जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।
ग्रामीणों को मिलेगा समग्र विकास
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि
हमारा लक्ष्य जिले के दूरस्थ और माओवाद प्रभावित इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ना है। इस बस सेवा से ग्रामीणों को यात्रा की सुविधा मिलने के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे।
यात्रा का समय व रूट चार्ट
जिला परिवहन अधिकारी श्री शिवभगत रावटे ने बताया कि यह बस सुकमा बस स्टैंड से दोपहर 12:40 बजे प्रस्थान करेगी और दोरनापाल, पुसवाड़ा, चिंतागुफा, चिंतलनार, जगरगुंडा और सिलगेर होते हुए शाम 05:25 बजे पूवर्ती पहुंचेगी। वापसी में बस प्रातः 05:40 बजे पूवर्ती से रवाना होकर लगभग 10:20 बजे सुकमा बस स्टैंड पहुंचेगी।