RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

जिस रास्ते बैल गाड़ी नहीं चल सकता उस रास्ते ट्रक में रेत ढुलाई कर 14 वें,15 वें वित्त में योजना में किया गया भ्रष्टाचार

बस्तर के माटी समाचार संपादक घनश्याम यादव की क़लम से

बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़े काकलेड़ और एड़ापल्ली में 2022-2023 में निर्माण कार्यों के लिए जिस रास्ते पर बैल गाड़ी नहीं चलती उसी रास्ते ट्रक से रेत ढुलाई के नाम पर लाखों रुपये भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। जबकि इंद्रावती नदी से लगा हुआ पंचायत है लगभग 10 किलोमीटर दूर है पंचायत सचिव ने केंद्र सरकार की योजनाओं की राशि का किस प्रकार रेत ढुलाई और गिट्टी  ढुलाई के नाम पर राशि आहरण कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है आप बड़े काकलेड़ और एड़ापल्ली पंचायत में जाकर देख सकते हैं। पंचायत सचिव गोटा सम्मैया आज तक पदस्थ पंचायत तक जाते नहीं पूरी सरकार की योजना कागजों पर ही हो जाती है।
पंचायत में चलने लायक सड़क नहीं पर सचिव गोटा सम्मैया ने मुरमीकरण के नाम पर 14वें 15 वें वित्त योजना की राशि आहरण कर भ्रष्टाचार किया है।


सरपंच बड़े काकलेड़ और एड़ापल्ली में नहीं रहते भोपालपटनम में निवास करते हैं

बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़े काकलेड़ और एड़ापल्ली में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का एक भी आवास नहीं बना है जबकि सरकार प्रत्येक परिवार को आवास योजना का लाभ देना चाहती है।


बड़े काकलेड़ का एक ग्रामीण ने बस्तर के माटी समाचार पत्र के संपादक घनश्याम यादव से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है पंचायत सचिव पंचायत में कभी आता ही नहीं। यदि हमें मकान बनाने कहा जाएगा या स्वीकृत किए गए तो मकान अवश्य बनाएंगे ।


आप समझ सकते हैं कि पंचायत सचिव घर में बैठे बैठे केंद्र सरकार की योजना की राशि सरपंच से सांठ-गांठ कर भोपालपटनम में निवास करते हैं लेकिन पंचायत तक इनके कदम नहीं पहुंचते।
ग्राम पंचायत बड़े काकलेड़ में नहीं मिलता पेंशन योजना का लाभ
बड़े काकलेड़ में एक गांव अन्नापुर का एक वृद्ध व्यक्ति जो रेंगते हुए अपना दिन गुजार रहा है जब बस्तर के माटी समाचार संपादक घनश्याम यादव ने पूछा तो उसने बताया कि आज तक कोई सरकारी नुमाइंदा उसके पास नहीं गया, पेंशन योजना की जानकारी उसे है ही नहीं।

100 वर्षीय वृद्ध रेंगते हुए कहा


जिस सड़क पर कागजों में मुरमीकरण कार्य कर राशि आहरण की गई है उस सड़क एक भी मुरुम का तिनका तक नहीं


भ्रष्टाचार की हद पार पंचायत सचिव पर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी नहीं दिए जाने से अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम द्वारा कही गई थी लेकिन उन्होंने भी सचिव गोटा सम्मैया पर कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे पंचायत सचिव के हौसले आसमान पर है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!