
बस्तर के माटी समाचार संपादक घनश्याम यादव की क़लम से
बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़े काकलेड़ और एड़ापल्ली में 2022-2023 में निर्माण कार्यों के लिए जिस रास्ते पर बैल गाड़ी नहीं चलती उसी रास्ते ट्रक से रेत ढुलाई के नाम पर लाखों रुपये भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। जबकि इंद्रावती नदी से लगा हुआ पंचायत है लगभग 10 किलोमीटर दूर है पंचायत सचिव ने केंद्र सरकार की योजनाओं की राशि का किस प्रकार रेत ढुलाई और गिट्टी ढुलाई के नाम पर राशि आहरण कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है आप बड़े काकलेड़ और एड़ापल्ली पंचायत में जाकर देख सकते हैं। पंचायत सचिव गोटा सम्मैया आज तक पदस्थ पंचायत तक जाते नहीं पूरी सरकार की योजना कागजों पर ही हो जाती है।
पंचायत में चलने लायक सड़क नहीं पर सचिव गोटा सम्मैया ने मुरमीकरण के नाम पर 14वें 15 वें वित्त योजना की राशि आहरण कर भ्रष्टाचार किया है।

सरपंच बड़े काकलेड़ और एड़ापल्ली में नहीं रहते भोपालपटनम में निवास करते हैं
बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़े काकलेड़ और एड़ापल्ली में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का एक भी आवास नहीं बना है जबकि सरकार प्रत्येक परिवार को आवास योजना का लाभ देना चाहती है।

बड़े काकलेड़ का एक ग्रामीण ने बस्तर के माटी समाचार पत्र के संपादक घनश्याम यादव से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है पंचायत सचिव पंचायत में कभी आता ही नहीं। यदि हमें मकान बनाने कहा जाएगा या स्वीकृत किए गए तो मकान अवश्य बनाएंगे ।

आप समझ सकते हैं कि पंचायत सचिव घर में बैठे बैठे केंद्र सरकार की योजना की राशि सरपंच से सांठ-गांठ कर भोपालपटनम में निवास करते हैं लेकिन पंचायत तक इनके कदम नहीं पहुंचते।
ग्राम पंचायत बड़े काकलेड़ में नहीं मिलता पेंशन योजना का लाभ
बड़े काकलेड़ में एक गांव अन्नापुर का एक वृद्ध व्यक्ति जो रेंगते हुए अपना दिन गुजार रहा है जब बस्तर के माटी समाचार संपादक घनश्याम यादव ने पूछा तो उसने बताया कि आज तक कोई सरकारी नुमाइंदा उसके पास नहीं गया, पेंशन योजना की जानकारी उसे है ही नहीं।

जिस सड़क पर कागजों में मुरमीकरण कार्य कर राशि आहरण की गई है उस सड़क एक भी मुरुम का तिनका तक नहीं

भ्रष्टाचार की हद पार पंचायत सचिव पर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी नहीं दिए जाने से अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम द्वारा कही गई थी लेकिन उन्होंने भी सचिव गोटा सम्मैया पर कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे पंचायत सचिव के हौसले आसमान पर है।