बीजापुर बस्तर के माटी समाचार
बीजापुर जिले के विभिन्न क्षेत्रो में प्रधानमंत्री मिशन के तहत जल नल योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है, इसे लेकर भाजपा नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि जी श्रीनिवास रेड्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की।विज्ञप्ति में बताया भाजपा के केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव-गांव में हर घर में कनेक्शन देकर लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे है। लेकिन इस पुनित कार्य में भी अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा भ्रष्टाचार कर आम लोगों को स्वच्छ जल से भी वंचित किया जा रहा है।बीजापुर जिले की बात करे तो पूरे विधानसभा मे नल जल योजना लगभग ठप्प पड गई है।इसका मुख्य कारण पीएचई और क्रेडा विभाग के अधिकारीयो का कार्यस्थल में जाकर सतत निरीक्षण नही करना है।मुख्यालय के पास लगे गाँवो मोदकपाल और तुरनार में बड़ी अनिमितता की चर्चा हो रही है तो अंदरुनी क्षेत्रो में क्या हाल होगा आप अंदाजा लगा सकते है।कुछ ठेकेदारों द्वारा नलजल योजना में फ़र्जी निर्माण कार्य करके संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से कार्य के सही रिपोर्ट के आधार पर विभाग से राशि का आहरण किया जा रहा है जो कि अनुचित है।मेरी माँग है विभाग को कार्य स्थल पर सम्पूर्ण जाँच करने के बाद ही ठेकेदारों को पेमेंट किया जाए।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की सतत निगरानी की जाए ।ऐसा नही होता है तो बीजापुर जिले के दूरस्थ अंदुरुनी क्षेत्र के ग्रामीणों को इसका लाभ नही मिल पायेगा, केंद्र सरकार कि इस महत्वपूर्ण योजना को पिछली कांग्रेस कि सरकार ने जानबूझकर ठेकेदारों और अधिकारियों को मनमानी करने का मौका दिया, ताकि मोदी सरकार कि योजनाओं का लाभ आम जनता को न मिले, केंद्र सरकार कि योजना सफल न हो सके, परंतु वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार है, और योजनाओं का बंदरबांट होने नहीं देंगे, योजनाओं का लाभ अतिंम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

जल-नल योजना में अनियमितता को लेकर लोग नाराज,
सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ आमजन को नही मिल रहा है- जी श्रीनिवास रेड्डी।
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं संपत्ति कर
April 15, 2025
रायपुर प्रेस क्लब में गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी का शुभारंभ
April 15, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision