सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 02 मई 2025/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, कृषि निस्तारी एवं अन्य उपयोग हेतु पानी के संचयन एवं संवर्धन हेतु ग्रामीणों में जन जागरूकता के लिए समस्त ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण हेतु संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही साथ ग्राम पंचायतों की भू-जल स्तर की जानकारी हेतु ग्राम पंचायत भवनों में दीवाल लेखन किया जा रहा है।
शासन के मंशानुरूप प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जी.आई.एस. आधारित जल संचय तथा आजीविका संवर्धन हेतु कार्ययोजना बनाया जाएगा, जिसके तहत महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत अनुमेय प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संबंधित कार्य जैसे लूज बोल्डर चेक डेम, गेबियन संरचना, कंटूर ट्रेंच, नवीन तालाब, अमृत सरोवर निर्माण, परकोलेश टैंक वृक्षारोपण इत्यादि कार्यों को कराया जाएगा।
उक्त कार्ययोजना को सफल बनाने हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई के द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत बडेकनेरा में ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए संकल्प दिलाई गई और जल संरक्षण का महत्व बताया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत बनने वाले आवासों की प्रगति को तेजी लाने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उप संचालक पंचायत बीआर मोरे, कोंडागांव अनुविभागीय अधिकारी अजय उरांव सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।