RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

‘एक देश, एक चुनाव’ ग्रीन आर्मी की विचार गोष्ठी सम्पन्न, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताए लाभ

घनश्याम यादव

रायपुर बस्तर के माटी समाचार 3 मई – ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ द्वारा द्रोणाचार्य स्कूल ऑडिटोरियम में ‘ एक देश, एक चुनाव’ विषय पर एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के लाभों और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की, जिससे राष्ट्रहित के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर व्यापक जागरूकता और समझ उत्पन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पहले 1951-52 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे, लेकिन बाद में कुछ विधानसभाओं के समय से पहले भंग होने के कारण यह सिलसिला टूट गया। ‘एक देश, एक चुनाव’ से न केवल खर्च और समय की बचत होगी, बल्कि मतदाताओं की थकान भी कम होगी। बार-बार चुनाव होने से शासन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, विकास कार्य बाधित होते हैं, एक साथ चुनाव होने से शासन को विकास पर ध्यान देने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।”


मुख्य वक्ता श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी सांसद महासमुंद ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और ‘एक देश, एक चुनाव’ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह देश के विकास को नई गति प्रदान करेगा।
विधायक ग्रामीण श्री मोतीलाल साहू जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा और ‘एक देश, एक चुनाव’ के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह पहल देश के विकास और लोकतंत्र को मजबूत करने में सहायक होगी।
ग्रीन आर्मी रायपुर जिला अध्यक्ष श्री गुरदीप टुटेजा जी ने भी अपने संबोधन में ‘एक देश, एक चुनाव’ के पक्ष में तर्क प्रस्तुत किए और इसे वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने ग्रीन आर्मी के सदस्यों से इस विषय पर जन जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में आरडीए चेयरमैन श्री नंदे साहू जी, सभापति श्री सूर्यकांत राठौर जी, और भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर जी JCI टीम से लीना वाडेर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ग्रीन आर्मी के अनेक सदस्यों ने भी कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
ग्रीन आर्मी के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष श्री अमिताभ दुबे जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। उन्होंने कहा, “ग्रीन आर्मी राष्ट्रहित के मुद्दों पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘एक देश, एक चुनाव’ एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, और इस पर व्यापक चर्चा और सहमति आवश्यक है।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के विचार का समर्थन किया और इसे देश के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
ग्रीन आर्मी मीडिया प्रभारी श्री शशिकांत यदु जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!