सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 05 मई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय कर्यों में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार के तीसरे चरण में कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस शिविर में बड़ेराजपुर, टेंवसा, खजरावंड, कलगांव, आमगांव, छोटेराजपुर, माण्डोकी, खरगांव, नौकाबेड़ा और कोपरा ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन सम्मिलित हुए। शिविर में सुशासन तिहार के अंतर्गत पहले चरण के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई और विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। उक्त शिविर में कुल 2 हजार 785 आवेदन प्राप्त हुए। आकार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक टेकाम एवं अतिथियों ने सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों के निराकरण पश्चात शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरासिंह नेताम, जनपद अध्यक्ष, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।