घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी/आज तोयनार ज़िला पँचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतीया उद्दे की उपस्थिति में वर्ष 2023-24 तोयनार समिति के 33 फड़ो से संग्रहित 4094.720 मानक बोरे का नगद भुगतान 1,63,78880 करोड़ रुपये हितग्राहियों के वितरण हेतु फड़ मुंशियों को प्रदान किया।
_इस अवसर पर तोयनार सरपंच श्री विजयपाल शाह मंडावी, प्रबंधक पड़ाला वेंकट रमन्ना, ब्रिज कावरे, पटेल, अरुण के साथ साथ ग्रामीण उपस्थित थे।_