बीजापुर बस्तर के माटी/जिले के ग्राम पंचायत मिड़ते के आश्रित ग्राम कचलारम का कुड़ियम परिवार 20 वर्षों से ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था लेकिन गांव में ईसाई धर्म का विरोध और समाज में बुजुर्गों और समाज प्रमुखों के द्वारा समझाईश के बाद घर वापसी यानि हिंदू धर्म में सपरिवार वापसी कर लिया है
आपको बता दें कि कचलारम ग्राम के नरेंद्र कुड़ियम 20 वर्षों से ईसाई धर्म अपना लिया था लेकिन गांव में देवी देवताओं का पूजा पाठ,तथा अपने पूर्वजों की पेन ( देवता) के अनुसार तथा आदिवासी संस्कृति के अनुसार ग्राम प्रमुख द्वारा ईसाई धर्म त्याग करने की सलाह दी।जिस पर नरेंद्र कुड़ियम ने ईसाई धर्म त्याग कर अपने समाज में एक अच्छा संदेश दिया है।

कचलारम का एक परिवार का 20 वर्ष बाद हिंदू धर्म में हुआ वापसी
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram