RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

उसूर ब्लॉक के अंदरूनी इलाक़ों में पहुँचे विधायक विक्रम मंडावी




एक दर्जन से अधिक गाँवों में जनचौपाल लगाकर विधायक विक्रम मंडावी ग्रामीणों से हुए रूबरू


विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में उत्साह


बीजापुर बस्तर के माटी
21/06/2023
बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी बीते मंगलवार और बुधवार को जिले के अंदरूनी क्षेत्र उसूर ब्लॉक के दौरे पर थे। इस दौरान वे सुकमा जिले के ग्राम सिलगेर भी पहुँचे और ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उनसे चर्चा की।

इसके अलावा विधायक विक्रम मंडावी बीजापुर जिले के ग्राम तर्रेम, कोरसागुड़ा, लिंगागिरी, बासागुड़ा, फ़ुतकेल, तिम्मापुर, मुरदण्डा, कमरगुड़ा, प्रीत विहार कालोनी, सीतापुर, पेरमपल्ली और ग्राम उसूर आदि ग्रामों में पहुँच कर ग्रामीणों संग जनचौपाल लगाया और ग्रामीणों की समस्याएँ सुनकर समस्याओं को जल्द पूरा करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया।

विधायक विक्रम मंडावी ने अपने दौरे के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और नये विकास कार्यों का भूमि पूजन कर ग्रामीणों को कई विकास कार्यों की सौग़ात भी दिया है। विधायक विक्रम मंडावी का गाँवों में पहुँचना और ग्रामीणों के साथ जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की और गाँव की समस्याओं को सुनना ग्रामीणों को खूब रास आया विधायक के इस दौरे से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।


अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि उसूर ब्लॉक के अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण स्कूल, अस्पताल, बिजली और राशन दुकान जैसे मूलभूत ज़रूरतों की माँग कर रहे थे जिन्हें पूरा कर दिया गया है अब आश्रम, स्कूल, अस्पताल और राशन दुकाने गाँवों में ही खोल दिये गये है

इससे ग्रामीणों में सरकार के प्रति भरोसा जागा है यह विकास के लिए अच्छा संकेत है शासन की योजनाओं का लाभ आम लोगों को आसानी से मिले इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
दौरे के दौरान बीजापुर ज़िला और उसूर ब्लॉक के जनप्रतिनिधि, अधिकारी साथ थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

विधायक विक्रम मंडावी बथुकम्मा स्थालों में पहुँचकर बथुक्कम्मा का लिया आशीर्वाद


क्षेत्र की सुख समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना कर क्षेत्र वासियों को बथुक्कम्मा त्यौहार की दी बधाई और शुभकामनाएँ

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!