RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

युवाओं को कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु दिया मार्गदर्शन
युवाओं के प्रश्नों का अधिकारियों ने दिया जवाब

सत्यानंद यादव

कोण्डागांव बस्तर के माटी, 26 जून 2023/ जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से विभिन्न रोजगार के अवसरों के संबंध में युवाओं को जानकारी देने एवं उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए सोमवार को कलेक्टर दीपक सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम में मार्गदर्शन प्रदान किया। इस शिविर में कलेक्टर ने युवाओं से चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी युवा राज्य लोक सेवा अथवा संघ लोक सेवा की परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं आवश्यकता है सही प्रयास की।
कलेक्टर ने युवाओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि परीक्षाओं की तैयारी में मेहनत के साथ सही मार्गदर्शन भी आवश्यक है। इसके लिए जिला प्रशासन प्रत्येक विद्यार्थी के सहयोग हेतु उनके साथ खड़ा है। इसके लिए जिले में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी सभी युवाओं की सहायता करेंगे साथ ही युवाओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु निर्माणाधीन लाईब्रेरी भवन में कोचिंग सेंटर की सुविधा स्नातक कर चुके विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले विशिष्ट संस्थानों के माध्यम से प्रदान की जायेगी।
उन्होने आये युवाओं को अधिक से अधिक गु्रप डिस्कशन के माध्यम से तैयारी, अधिक महत्व वाले विषयों पर अधिक ध्यान, निरंतर मॉक टेस्ट देने के साथ परीक्षा की तैयारी के अहम भाग के रूप में तनाव प्रबंधन को भी ध्यान में रखने तथा नियमित रूप से योगाभ्यास हेतु युवाओं को सलाह दी। उन्होने युवाओं को अपने रूचि के अनुसार व्यवसाय का चयन करने हेतु भी प्रेरित किया।


इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू एवं अंकित चौहान ने युवाओं से चर्चा करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा में आने से पूर्व अपने लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में अपने अनुभव साझा किये। जिसमें उन्होने लाइब्रेरी के माध्यम से अपनी तैयारियों को गति प्रदान करने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी पवन कुमार नेताम, एपीओ लाईवलीहुड पुनेश्वर वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवा कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को अपने साथ पाकर बहुत उत्साहित दिखे सभी ने अपनी परीक्षाओं के लेकर जिज्ञासाओं को प्रश्न के रूप में अधिकारियों से पूछा जिस पर अधिकारियों द्वारा सहजता पूर्वक जवाब दिया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!