RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

सरकार को कुंभकरणीय नींद से जगाने का प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का किया पाठ

5 साल से इंतजार! नियमितिकरण पर मंशा स्पष्ट करे सरकार



2018 चुनाव पूर्व जुलाई माह में कांग्रेस पदाधिकारियों ने हड़ताली मंच में जाकर नियमित करने की थी घोषणा

बीजापुर बस्तर के माटी/ 4 जुलाई 2023 _/जुलाई 2018 में संविदा कर्मचारी अपने नियमितिकरण के लिए संघर्षरत थे। उस दौरान कांग्रेस के बड़े नेता हड़ताली मंच में जाकर कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर नियमित करने का वादा किया था और इनकी मांगों को 2018 के कांग्रेस जन घोषणा पत्र में शामिल किया था। इन वादों के 5 साल बीत गए हैं किंतु सरकार की संविदा कर्मचारियों को लेकर मंशा स्पष्ट नहीं दिखाई देती यह एक बड़ा प्रश्न संविदा कर्मचारियों ने दूसरे दिन हड़ताली मंच पर उठाया है।
महासंघ के जिलाध्यक्ष रमाकांत पुनेठा ने बताया कि सरकार ने हम संविदा कर्मचारियों से साढ़े चार साल में सरकार की तरफ से संवादहीनता की स्तिथि है रथयात्रा में 33 कलेक्टर को ज्ञापन और कई कांग्रेस विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बाद भी संवाद कायम नहीं किए यह लोकतंत्र में चिंताजनक एवं दुखद है। सरकार अपने वादे अनुरूप हमें नियमितिकरण पर स्पष्ट रूप से मंशा जाहिर करे।


जिला उपाध्यक्ष डा प्राची सिंग ने बताया कि महिलाओं ने मेहंदी से अपने हाथो में नियमितिकरण लिखकर सरकार को बताने का प्रयास किया हैl
महासंघ के जैनेंद्र दास ने बताया कि कांग्रेस के कई बड़े नेता के अलावा सरकार के मुखिया के नाते माननीय मुख्यमंत्री महोदय विधानसभा में या अन्य मीडिया माध्यमों में नियमितीकरण की अपनी बात तो कहते हैं किंतु आज तक इस पर किसी भी प्रकार का ठोस अमल नहीं किया गया ।
महासंघ के अमृत दास साहू ने कहा कि सरकार को हम स्पष्ट रूप से यह कहना चाहते है कि सरकार अपने उत्तरदायित्व से मुकर रही है। अभी भी समय है अपने अंतिम बजट अनुपूरक बजट में सरकार हम संविदा कर्मचारियों से किया हुआ वादा पूरा करे ।


कर्मचारियों ने हड़ताल स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ कर संकट हरने कामना की वहीं सरकार के साढ़े चार साल बाद भी स्पष्ट रुख नहीं अपनाने के चलते कुंभकर्णीय नींद से जगाने का प्रदर्शन किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!