RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

आईटीबीपी व अन्य सुरक्षा बलों की चौकसी ने कराया राज्य में भयमुक्त मतदान

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी , 7 नवंबर, 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हुआ, जिसमें सुरक्षा बलों ने धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान करवाने की चुनौती थी, ताकि देश के इस महापर्व में राज्य की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग आजादी से कर सके l इसी के चलते राणा युद्धवीर सिंह, डी.आई.जी., सामरिक क्षेत्रीय मुख्‍यालय (भुवनेश्‍वर), आईटीबीपी, कोंडागांव (छत्तीसगढ़) को चुनाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया और उनके अधीन आईटीबीपी तथा अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की लगभग 40 कंपनियां तैनात की गईं l सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए गत एक महीने से कोंडागाँव और नारायणपुर जिलों में सुरक्षा बलों द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की गईं औऱ आज दोनों जिलों में पूरी मुस्तैदी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न करवाया गया l इस बीच किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली l मतदान के दौरान आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए असहाय, बुजुर्ग और बीमार लोगों की वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में मदद की और जरूरत पड़ने पर लोगों को प्राथमिक उपचार भी दिया गया l

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

कोंडागांव कनेरा रोड स्थित आडिटोरियम में सायबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन,जिले के कलेक्टर, Sp समेत, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं जिले के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

कोंडागांव कनेरा रोड स्थित आडिटोरियम में सायबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन,जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं जिले के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!