राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित सुशासन तिहार आम जनमानस के लिए राहत और विश्वास का प्रतीक बनकर उभरा है। इस अभियान के अंतर्गत अब सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर इसका लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से समाधान खुद चलकर दरवाजे पर पहुंच रहा है। इसी क्रम में सुशासन तिहार में आवेदन करने पर छिंदगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेखावाया निवासी हंसिका मरकाम का आधार कार्ड एनरोलमेंट किया गया। शासन के द्वारा आधार कार्ड आने हितग्राही को प्रदान किया जाएगा। उनके पिता ने छत्तीसगढ़ सरकार की इस सुशासन तिहार का प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।