सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोंडागांव जिले के स्थानीय फॉरेस्ट ऑक्शन हाल के सभागार में आज “जनप्रतिनिधि सम्मेलन” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य विषय “एक देश, एक चुनाव” रहा, जिस पर जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने गंभीर विमर्श किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुश्री लता उसेंडी एवं बस्तर संभाग प्रभारी दीपेश अरोरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सुश्री लता उसेंडी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा
“एक देश, एक चुनाव की अवधारणा देश को राजनीतिक स्थिरता प्रदान करने और विकास कार्यों को गति देने का एक सशक्त माध्यम बन सकती है। बार-बार होने वाले चुनावों से समय और धन दोनों की हानि होती है। एक साथ चुनाव से प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होगी और जनप्रतिनिधि विकास कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।”
दीपेश अरोरा ने अपने वक्तव्य में कहा “लोकतंत्र को प्रभावी और सशक्त बनाने के लिए ‘एक देश, एक चुनाव’ अत्यंत आवश्यक है। इससे चुनावी खर्चों में भारी कमी आएगी और जनप्रतिनिधियों को जनता के लिए काम करने का अधिक समय मिलेगा। इससे देश विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकेगा।”
सम्मेलन में जिले के विभिन्न पंचायत जनप्रतिनिधियों , पार्षदों तथा क्षेत्र के नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने “एक देश, एक चुनाव” के विचार का स्वागत करते हुए इसे राष्ट्रहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजकों ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को और सशक्त बनाने हेतु निरंतर संवाद बनाए रखने का संकल्प लिया।इसमें मुख्य रूप से सेवक राम नेताम,प्रेम सिंह नाग,नन्द लाल राठौर, नरपति पटेल, यशोदा कश्यप,रामदाई नाग,अनीता कोर्राम,दयाराम पटेल कुलवंत चहल, रामेश्वरी पोयाम, सुषमा खोपरागडे,हितेंद्र झा, सोनमणि पोयाम, धन्जू मरकाम, असलम खान,सखा कोर्राम आदि उपस्थित रहे।