जी सुनील कुमार
कोंटा बस्तर के माटी समाचार छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतिम छोर पर बसा कोंटा विधानसभा के गगनपल्ली गांव जैसे गांव में रहने वाला छोटा से कार्यकर्ता कों भाजपा ने विधानसभा चुनाव लड़ाया गया, जिसके लिए राज्य व केंद्र के नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया करते हुए कहा कि, लगातार जीत रहे व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा को हमारे कार्यकर्ताओं ने टक्कर दी, लेकिन जनता का जनादेश स्वीकार है। कहा गलती हुई इसकी समीक्षा करेंगे। लेकिन आने वाले पांच सालों में भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे और भाजपा द्वारा किए गए वादों को पूरा करेंगे और अभी मैं रुकने वाला नहीं हूं,समीक्षा बैठक के बाद आगामी लोकसभा चुनाव की त्यारी में लग जाऊंगा ।।
सोयम मूका ने कहा कि प्रदेश में जनता ने भाजपा की सरकार बनाई है। कांग्रेस की गलत नीतियों का जवाब जनता ने दे दिया है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण हमने हार का अंतराल बहुत कम किया है। पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में हमारे करीब पांच हजार वोट बढ़े हैं।कोंटा विधानसभा के विकास और शांति के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा।
कहा कमी हुई, इसकी समीक्षा करेंगे : सोयम मूका
कांग्रेस की गलत रीति-नीतियों का जवाव जनता ने दिया
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram