घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत बाजार शेड में 01 बुजुर्ग का शव पड़े होने की सूचना थाना बीजापुर में दिनांक 26.10.2024 को शाम 05.00 बजे के आसपास प्राप्त हुई थी।
रात्रि में ही एफ एस एल टीम दंतेवाड़ा से घटनास्थल का मुआयना कर आसपास उपस्थित कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया था एवं घटनास्थल के आसपास से मोबाइल टावर का टावर डंप एकत्र किया गया था।
विवेचना दौरान हिरासत में लिए गए संदेहियों में से राकेश मोड़ियाम पिता स्व. आयतु मोड़ियाम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम चेरकंटी हाल सब्जी बाजार बीजापुर ने अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि मृतक बोयदा राणा निवासी मूसालुर उसी के साथ बाजार शेड में रहता था जो उसी दिन दोपहर को आरोपी से मृतक का शराब सेवन के पश्चात विवाद, गाली गलौच हुआ था।
आवेश में आकर आरोपी ने बांस डंडे से मृतक के सर में चोट पहुंचाकर मृतक की मृत्यु कारित करना स्वीकार किया है। प्रकरण में आरोपी राकेश मोड़ियाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।

बाजार शेड में हुए अंधे कत्ल का 18 घंटे में हुआ खुलासा, थाना बीजापुर की त्वरित कार्यवाही।
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision