RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में कोंडागांव जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बस्तर संभाग में लहराया अपना परचम

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 26 अक्टूबर 2024/ बस्तर संभाग में संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाउन हॉल) जगदलपुर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री केदार कश्यप उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बस्तर महेश कश्यप ने की। उक्त प्रतियोगिता में कोंडागांव जिले के छात्रों ने कड़े मुकाबले में बीजापुर, कांकेर , नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर की टीमों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की।
शासन द्वारा बच्चों को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था से परिचित कराने एवं उनमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले बस्तर की छात्रा पूर्वा दास ने कन्नड़ में शपथ लेकर सबका ध्यान आकर्षित किया। प्रश्न काल के दौरान कोंडागांव के छात्रों ने देश की विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों सहित स्वास्थ एवं जेनेरिक दवाइयां, अपार आईडी से छात्रों को लाभ आदि मुद्दों को रेखांकित कर उन पर चर्चा की।

छात्र-छात्राओं की उपलब्धि के पीछे अभिभावकों एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। इन छात्रों को संसदीय कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई और लगातार अभ्यास कराया गया था। नोडल अधिकारी अखिलेश गायधने ने अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा युवा संसद सामान्य प्रतियोगिता नहीं है। इस प्रतियोगिता के तहत हम जन प्रतिनिधित्व के मूलभूत सिद्धांतों को सिखाते हैं। ऐसा करके बच्चे ही इस देश का भविष्य बनेंगे और आगे जाकर के क्षेत्र का देश का नेतृत्व भी करेंगे।
संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में कोंडागांव के विभिन्न विद्यालयों से 36 छात्रों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वेदबती कश्यप अध्यक्ष, जिला पंचायत बस्तर सफीरा साहू, महापौर, नगर निगम जगदलपुर, मनीराम कश्यप, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत बस्तर, श्रीमती कविता साहू सभापति, नगरपालिक निगम जगदलपुर उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!