बीजापुर बस्तर के माटी समाचार 07 दिसंबर 2023/- महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत जाबकार्डधारी परिवारों को प्रत्येक कार्य दिवस के बदले 221 रुपए की मजदूरी प्रदान की जाती है। जिले की ग्राम पंचायतो में आधार आधारित भुगतान प्रणाली लागू है। जिससे मनरेगा के मजदूरी की राशि भारत सरकार से सीधे मजदूरों के लिंक खाते में प्राप्त होगी। मजदूरों को मजदूरी भुगतान के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा, मजदूर देश के किसी भी कोने में जाकर ग्राहक सेवा केंद्र , बैंक में जाकर तत्काल अपने मजदूरी की राशि निकाल सकेंगे।उक्त जानकारी ग्राम पंचायतों में श्रमिकों को देते हुए एनआरएलएम कैडर की महिला मैट सहित ग्राम रोजगार सहायकों ने मजदूरों से मांगपत्र एकत्रित किए। मजदूरी भुगतान और बेकिंग समस्याओं में आने वाली कठिनाइयों को दूर करते हुए जन मनरेगा एप्लिकेशन के माध्यम से श्रमिकों को जानकारी दी गई ।
रोजगार दिवस के अवसर पर मांग पत्र संकलन व योजना से संबंधित जागरूकता हेतु जिले स्तर के सहायक परिजोजना अधिकारी मनीष सोनवानी सहित अन्य मनरेगा से अधिकारी जिनेश कुमार, ललित मानिकपुरी , प्रशांत यादव भी विभिन्न ग्राम पंचायतों में दौरे पर रहे। मनीष सोनवानी ने बताया कि जिले में 50 हजार से अधिक श्रमिक आधार आधारित भुगतान हेतु पात्र है , जिन मजदूरों का आधार लिंक नहीं हुआ है उनके लिए जमीनी स्तर पर जागरूकता हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा मजदूरी भुगतान एबीपीएस आधारित किया गया है।

रोजगार दिवस में मांग पत्र भरवाने पंचायतों में पहुंचे अधिकारी
मनरेगा में मजदूरी दर प्रतिदिवस 221 रुपए
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram