RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

मंत्री केदार कश्यप का मर्दापाल में उत्साहपूर्ण स्वागत

सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 4 जनवरी 2024/* छत्तीसगढ़ शासन में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री के पदभार ग्रहण पश्चात स्थानीय विधायक केदार कश्यप के प्रथम मर्दापाल आगमन पर उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। मर्दापाल क्षेत्र के ग्रामीणों ने यहां मोटर साइकिल रैली निकाली। इसके साथ ही यहां पारंपरिक लोक नृत्य के बीच उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा आतिशबाजी की गई।
इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप ने यहां किए गए उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपके प्रेम और स्नेह ने अभिभूत किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनकल्याणकारी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी कड़ी में शासन द्वारा किसानों को दो वर्ष के धन बोनस की राशि प्रदान कर दी गई है और शासन ने किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की मंजूरी भी दे दी गई है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को शीघ्र ही राशि प्रदान करने का कार्य भी किया जाएगा। इसी तरह तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 5500 रुपए भी प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा विकसित की जाएगी और देवगुड़ियों का जीर्णोद्धार प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के साथ हर घर तक बिजली और पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने वनों को जीवन का आधार बताते हुए इनके संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि विभागों के माध्यम से जनता के समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण किया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!