RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

गौहरापदर में सांसद रूपकुमारी चौधरी का भव्य अभिनंदन, कार्यकर्ताओं को किया उत्साहित

बस्तर के माटी न्यूज़ (BKM)_अमलीपदर।

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद रूपकुमारी चौधरी शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर गरियाबंद पहुंचीं। उनके आगमन पर कांदाडंगर परिक्षेत्र मंडल और गौहरापदर मंडल के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी और पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सांसद चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा संगठन है जो परिवार की भावना से चलता है, जहाँ सभी कार्यकर्ता समान महत्व रखते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन व जनसेवा में जुटने का आह्वान किया। सांसद ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने का कार्य प्राथमिकता से होना चाहिए ताकि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचे।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता निर्भय सिंह ठाकुर और रोशनलाल अवस्थी ने सांसद के समक्ष अमलीपदर क्षेत्र में निर्माणाधीन सूखा नदी पुल को शीघ्र चालू कराने की मांग रखी। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 102 एम्बुलेंस, शव वाहन, सोनोग्राफी व एक्स-रे मशीन, सीसीटीवी कैमरे की सुविधा उपलब्ध कराने तथा जिला सहकारी बैंक की नई शाखा और एक नवीन महाविद्यालय की स्थापना की आवश्यकता भी जताई।

भव्य स्वागत समारोह में मैनपुर जनपद अध्यक्ष नवीन मांझी, जनपद सभापति निर्भय सिंह ठाकुर, सरपंच हैमो बाई, रोशनलाल अवस्थी, सुकदेव सोरी, मुकेश साहू, भरत मिश्रा, लक्ष्मण यादव, अविनाश भोसले सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गौहरापदर मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

घर-घर जाकर बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड जिले में 66.48% लोगों का बना आयुष्मान कार्ड,आयुष्मान कार्ड से सालाना 5 लाख तक का होगा कैशलेस इलाज़ 70+ उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान वय वंदना योजना का लाभ

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!