RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

बहुत पुरानी मांग पूरी होने पर पलारी ग्राम वासी ने लता उसेंडी का किया आभार,लता उसेंडी के द्वारा भीषण गर्मी में जलसंकट को देखते हुवे 5 दिनों में 21 बोर की दिलवाई स्वीकृति

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोंडागांव के ग्राम पंचायत पलारी में रोड से लगे हुवे स्कूल के लिए ग्रामवासियों के द्वारा बहुत सालों से बच्चों के सुरक्षा को देखते हुवे बाउंड्री वॉल कि मांग किया जा रहा था जिसे चुनाव के समय लता उसेंडी ने वादा किया था जिसे पूरा किया पलारी ग्रामवासियों ने अपनी विधायक लता उसेंडी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद देते हुवे कहा कि कई सालों कि मांग को आपने पूरा किया साथ ही 200मीटर सीसी सड़क का भी भूमि पूजन किया किया गया ।
भीषण गर्मी को देखते हुवे गांव में पानी कि कमी के कारण कई गांव में बोर कि मांग कि जा रही थी जिसे लता उसेंडी ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी से बात कर 5 दिन में 21बोर कि स्वीकृति प्रदान करवाई ।

लता उसेंडी ने उप मुख्यमंत्री मंत्री को कोंडागांव विधानसभा के समस्त ग्रामवासियों कि तरफ से धन्यवाद देते हुवे आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रीता सोरी नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, जिला सदस्य नंदलाल राठौर, जितेंद्र सुराना, आकाश मेहता,धनु मरकाम, कुलवंत चहल, हरि देवांगन, बैजू नेताम, घनश्याम सोरी, मनीष साहू, कनक सोरी, प्रमिला मरकाम, महेन्द्र साहू, घेंनवा राम, गजेन्द्र, बिहारी, भारी संख्या में ग्रामीण गण उपस्थित रहे l

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

घर-घर जाकर बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड जिले में 66.48% लोगों का बना आयुष्मान कार्ड,आयुष्मान कार्ड से सालाना 5 लाख तक का होगा कैशलेस इलाज़ 70+ उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान वय वंदना योजना का लाभ

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!