सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोंडागांव ब्लॉक के कुछ ग्रामो मे मलेरिया के मरीज बढ़ते देख मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम बना कर डोर टू डोर सर्वें करने को दिए निर्देश कोंडागांव ब्लॉक के कुछ ग्रामो अक्सर बरसात के दिनों में मलेरिया की केस बढ़ते है , को देखते हुऐ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और मैदानी कर्मचारी को हर वर्ष मास सर्वें करनी पड़ती है ताकि बरसात सीजन में होने वाली बीमारी उलटी, दस्त, सर्दी खासी, मलेरिया आदि का समय पूर्व रोकथाम की जा सके पर प्रति दिन घर घर भेंट दे कर एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर समस्त ग्रामीणों का आरडी किट व रक्त पट्टी से जांच कर धनात्मक रोगियों का तत्काल प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है! जिसमें जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. के सिंह व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र बघेल जाँच टीमों का मॉनिटरिंग एवं खुद ग्रामीणों जनो से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैँ इसी क्रम में आज दिनांक 18/8/24 को उप स्वास्थ्य केंद्र गोलावंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलावंड, ग्राम पंचायत बेतबेड़ा, ग्राम तातरी में पहुंच कर सघन रेपिड फीवर सर्वे कार्य किया गया। जिसमें श्रीमती सुनीता सरकार BTEO, रामदास बघेल सुपरवाइजर, श्रीमती हीना सेठिया ब्लॉक मलेरिया पर्वेक्षक, तुलसी नेताम RHO, संगीता गोरला RHO/F , गीता मरकाम CHO, लिलेंद्री मानिकपुरी 2ANM द्वारा किया गया।
कुल मलेरिया जांच=259 किया गया!जिसमे धनात्मक रोगियों की संख्या=04 पायी गईं जिसे तुरंत उपचार किया गया साथ ही सभी आम जनो को मछरदानी की उपयोग करने के साथ आप पास जमा हो रहे पानी व कीचड़ जगहों को पाटव व जली हुई आयल,केरोसिन डालने की सलाह दी गईं!