बीजापुर बस्तर के माटी समाचार
85 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2024 को सुनील कुमार राही कमाण्डेंट 85 वाहिनी के निर्देशन में नवस्थापित कैम्पो कावड़गाॅव और मुतुवंडी के आस पास के गाॅव के बच्चों को उनके माता पिता के साथ बुलाया गया उनको हिन्दी भाषा में पढ़ाई का महत्त्व बताया गया, इसके साथ ही उनको रोज स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। और लगभग 200 से 250 बच्चो और ग्रामीणों को सुबह और दोपहर में जलपान एवं स्वादिश्ट भोजन कराया गया, जिससे ग्रामीणों एवं जवानो के बीच अच्छे संबध स्थापित हुए है। 85 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के समवाय अधिकारी. हैमन्त भट्ट सहायक कमाण्डेंट कावड़गाॅव एवं समवाय अधिकारी अनीष सैनी सहायक कमाण्डेंट मुतुवंडी एवं अन्य जवानों ने उक्त कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा इस सामाजिक कल्याण के कार्य में पूरी निश्ठा व लगन से षामिल हुए।

सी आर पी एफ ने ग्रामीण बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram