सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार , 31 अगस्त 2024/ कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला कार्यालय कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर की अध्यक्षता में तृतीय लिंग के व्यक्तियों के पहचान एवं उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तृतीय लिंग व्यक्तियों के पहचान एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कर लाभान्वित करने पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इस दौरान अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर द्वारा बैठक में तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे तृतीय लिंग व्यक्तियों हेतु राशन कार्ड, श्रम कार्ड एवं स्व-सहायता समूह बनाकर रोजगार से जोड़ने के निर्देश एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत तृतीय लिंग के व्यक्तियों को लाभ दिलाकर जॉब कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही तृतीय लिंग व्यक्तियों हेतु संस्था गरिमा गृह रायपुर की जानकारी प्रदाय की गई।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत तृतीय लिंग के व्यक्तियों को आवास प्रदाय किये जाने पर भी जोर दिया। शासकीय कार्यालयों एवं उपक्रमों में भी तृतीय लिंग को महिला एवं पुरुष के समान लाभ दिलाकर तृतीय लिंग के व्यक्तियों को लाभ दिलाकर समाज के मुख्यधारा से जोडने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उप संचालक समाजकल्याण श्रीमती ललिता लकड़ा, चिकित्सा विभाग से डीपीएम भावना महलवार एवं डॉ. मधु बघेल, डॉ हरेन्द्र बघेल (मानसिक विशेषज्ञ), डॉ. संतोष ठाकुर (आई सी टी सी) श्री हरेन्द्र यादव (सामाजिक कार्यकर्ता), सुश्री संतोषी किन्नर जिला अध्यक्ष किन्नर समाज कोण्डागांव उभयलिंगी प्रतिनिधि गोपाल शर्मा, योगेश खापर्ड सदस्य मनोविज्ञान, श्रीमती गीता पाण्डे एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।