उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुआ एक हिरण का शिकार ।
राजीव लोचन पंडा
गरियाबंद बस्तर के माटी समाचार बहु प्रतीक्षित उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व मैं तीन-चार दिन पहले एक चीतल का शिकार कर उसका मांस को रसोई कर खान के लिए रखा गया था ।
हिरण का बचा मांस को अपने रिश्तेदार में बांटने के बाद , बचा हुआ मांस को एक गड्ढा मैं डालकर उसे ढक दिया था ।
घटना जंगडा निवासी घनश्याम , पिता मनीराम, जाती गॉड के द्वारा उत्तर उदंती परिक्षेत्र में कक्ष क्रमांक 85 पताबहाल नाला के पास घटना को अंजाम दिया था।
वन विभाग की टीम के द्वारा घनश्याम के घर से आग से भुना हुआ 2 किलो 875 ग्राम शीतल मटन बरामद किया है , जिसे मौके पर जप्त किया गया और घनश्याम को अधिक पूछताछ के लिए मैनपुर लाया गया । जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है ।
उक्त अपराधी के द्वारा 2014 में भी एक चित्तल का शिकार किया था , जोकि विभाग के द्वारा , एक आदतन शिकारी कहा जा रहा है