सत्यानंद यादव
दुर्ग बस्तर के माटी समाचार छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना निकल कर आ रही है बताया जा रहा है तीन दोस्तो न मिलकर एक युवक की पत्थर से सर कुचलकर हत्या कर दी गई वही मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का है मृतक का नाम नरेन्द्र गायकवाड़ बताया जा रहा है मृतक नरेंद्र अपने दोस्त आयुष और निकेश के साथ जामुल मोबाइल लेने आया था वही उसकी मुलाकात जितेंद्र वर्मा और अन्य साथियों से हुई मृतक के पास पैसा देख कर उसे मांगा किंतु मृतक ने इंकार कर दिया जितेंद्र ने शराब पार्टी करने की बात रखी जिसमे हामी भरते हुए वह उसके साथ चला गया पैसे की लालच में शराब पीने के बाद आरोपियों ने BEC कम्पनी के पीछे सुनसान जगह में ले गए व उसके ऊपर हमला कर दिया नरेंद्र को गम्भीर रूप से पिटाई के बाद पत्थर से सिर पर कई बार वार किया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने घटना के बाद मुख्य आरोपी जितेंद्र को भागने की कोशिश में दलदली नाले में फंसकर बेहोश हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है ।

पैसे की लालच ने शराब पिलाकर की अपने ही दोस्त की हत्या, पत्थर से कुचलकर ली जान
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
मुर्कराजगुटटा की पहाड़ियों से माओवादियों का डम्प बरामद ।
April 19, 2025
“मोर दुआर-साय सरकार“ आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण
April 17, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision