RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

पोषण माह में बच्चों के पोषण एवं जनजागरूकता हेतु चलाया जा रहा अभियान

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 23 सितम्बर 2024/ जिले में 01 से 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि, मितानिन, 0 से 6 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों को शामिल करते हुए महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी केंद्रो में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत महिलाओं के साथ एनीमिया पर चर्चा के साथ उनकी एनीमिया की जांच भी की जा रही है, साथ ही सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्रथम गर्भवती महिलाओं को दिलाना, जिसकी एंट्री ऑनलाइन होती है एवं आंगनबाड़ी में बच्चों की सभी जानकारियों की एंट्री पोषण ट्रैकर में करते हुए उन्हें लाभान्वित करना आदि किया जा रहा है।पोषण माह मानने से आंगनबाड़ी में जन समुदाय की भागीदारी बढ़ी है साथ ही साथ वजन त्यौहार भी मनाया जा रहा है जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होकर जनसमुदाय को स्वस्थ एवं पोषण के संबंध में जागरूक करने सामने आ रहे हैं और अपनी भागीदारिता निभा रहे हैं।
डीपीओ श्रीमती संजुला शर्मा ने बताया कि जिले के लगभग 1040 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। जिसका लाभ जिले के 29 हजार  से अधिक बच्चों को प्राप्त होगा। अभी तक के वजन त्यौहार में 20 हज़ार, 67 प्रतिशत से अधिक बच्चों का वजन लेकर ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है। वजन त्यौहार में महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं  प्रतिदिन आंगनबाड़ियों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!