RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

मक्के के खेती के आड़ में गांजा के खेती 43 नग कुल कीमत 15000 रु के गांजे के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोण्डागांव जिले में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में दिनांक 08.10.2024 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार (रा.पु.से.) पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के नेतृत्व में हमराह स्टाप मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक 08.10.2024 को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि ग्राम बड़े घोड़सोड़ा के बुधराम सागर के द्वारा अपने मक्का बाड़ी में मक्का फसल के बीचो बीच मादक पदार्थ जैसा गॉजा हरा पौधा लाभ कमाने के लिये लगाया है। कि सूचना पर आरोपी के मक्का बाड़ी की तलाशी लेने से आरोपी के कब्जे से 43 नग मादक पदार्थ गांजा जैसा जिसका कुल वजन 1.565 किलोग्राम अनुमानित किमती 15,000 रूपये का होना पाया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (क) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही कर मौके पर गांजा पौधा को जप्त कर आरोपी बुधराम सागर पिता सुकुराम सागर उम्र 44 वर्ष जाति घसिया साकिन बड़े घोड़सोड़ा थाना अनतपुर जिला कोण्डागांव छ.ग. को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है सम्पूर्ण कार्यावाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सउनि. अभिराम मेश्राम, डोमन लाल दीवान, प्र.आर. 229 भूपेन्द्र मरकाम, प्रआर. 85 रघुनाथ कश्यप,भावेश मंडावी ,छबीराम कोर्राम,आरक्षक क्रमांक 472 घनश्याम भुआर्य, 955 मनराज वट्टी, डीएसएफ आर. 2044 चन्द्रहास मरकाम का विशेष योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!